दानापुर में बीते रात चोरो ने ताला तोड़कर 90 हजार नगद व 15 भरी सोने के जेवरात समेत आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
पटना दानापुर :- बीते रात चोरों ने दानापुर थाना क्षेत्र के अवस्थी घाट गुरूद्वारा के पीछे निवासी मोबाइल मिस्त्री गणेश कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर 90 हजार नगद व 15 भर सोने के जेवरात समेत आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. इस संबंध में गृहस्वामी गणेश कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नही पहुंची. नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई, लूट समेत अन्य घटना घटी रही है, जिससे बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. घटना के बारे में मोबाइल मिस्त्री गणेश कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को पूरे परिवार घर में ताला बंद कर अपने ससुर के श्राद्ध कर्म में पटनासिटी गए थे. मंगलवार को दोपहर एक बजे जब घर आया तो मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और दूसरे दरवाजा का भी ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़े हुए थे. चोरों ने दो कमरों को आराम से खंगाला दिया. कमरे में रखे गोदरेज व आलमीरा का लॉकर तोड़कर 90 हजार नगद रूपये , 15 भर सोने के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए. गणेश ने बताया कि सूचना देने के बाद शाम छह बजे तक पुलिस नही पहुंची थी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का शिनाख्त किया जा सकेंगे।