दानापुर प्रखंड के रूकनपुरा लालू नगर में पिछले 50 वर्षों से रह रहे भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन से हटाए जाने का नोटिस मिलने पर अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन।
दानापुर लालू नगर के भूमिहीन ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन
दानापुर पटना :- दानापुर प्रखंड के रूकनपुरा लालू नगर में पिछले 50 वर्षों से रह रहे भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन से हटाए जाने का नोटिस गया है. जिसके विरोध में लालू नगर के भूमिहीनों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया. सीओ को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा . प्रदर्शन कर रहे लालू नगर के भूमिहीनों ने राज कुमार पासवान, कोमल देवी व नरेश पासवान समेत आदि ने बताया कि हमलोग भूमिहीन गरीब पिछले 50 वर्षों से लालू नगर में कच्चा -पक्का, झोपड़ी व करकट का घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते आ रहे है. मजदूरी , ठेला चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते है. हमलोगों के पास जीवन यापन करने के लिए कोई भी दूसरा मकान या जमीन नही है. हम लोगों को नगर निगम से बहुत दिनों से रसीद भी कटते चल आ रहा है. साथ ही सरकार द्वारा विद्युत कनेक्शन व अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराया गया है. सरकार द्वारा सड़क निर्माण, सरकारी स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित किया जा रहा है. हम लोग भूमिहीन महादलित, पिछड़ा वर्ग को सरकार के वादा के अनुसार 5-5 डिसमिल भूमि बंदोवस्त कर दिया जाय. अन्यथा हम लोगों खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर हो जायेंगे. लोगों ने बताया कि सीओ द्वारा 28 जनवरी 22 को लालू नगर में बसे 132 भूमिहीनों को नोटिस भेजा गया था कि लालू नगर थाना नंबर 18 रूपसपुर थाने के भूखंड संख्या 105 पर अतिक्रमण किये गए है. नरेश पासवान ने बताया कि सीओ ने कहा कि पक्की सड़क को बंद करने के लिए कहा और पूरब की ओर से तीन फुट का रास्ता बनाने के लिए कहा. हम लोगों ने कहा कि सड़क पूर्व में बनाया गया था. हम लोग सड़क का निर्माण नही कराये है. सीओ अमृत राज बंधु से फोन पर संपर्क किया तो संपर्क नही हुआ।