स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडन पावेल एवं मिसेज बेडन पावेल की जयंती आयोजित।
स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडन पावेल एवं मिसेज बेडन पावेल की जयंती आयोजित
खगौल
मंगलवार को राज्य प्रशिक्षण केन्द्र वी एन शर्मा इन्सिचुट खगौल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे जिला संघ दानापुर द्वारा चिंतन दिवस पर स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडन पावेल एवं मिसेज बेडन पावेल की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर बेडन पावेल एवं मिसेज बेडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके उपरांत झंडोत्तोलन के बाद स्काउट एवं गाइड का छोटा सेशन हुआ जिसमें नये सदस्यों को स्काउटिंग की जानकारी दी गई । न्यू रेलवे कालोनी स्थित शिव मंदिर परिक्षेत्र में स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा गुलमोहर , पीपल इत्यादि कई प्रकार के वृक्ष भी लगाए गए। इस अवसर पर जिला सचिव जिला संगठन आयुक्त , जिला प्रशिक्षण आयुक्त , ग्रुप लीडर , लीडर सहित अन्य लोग मौजूद थे।