पटना डीएम के आदेश पर बिहटा बाजार में अतिक्रमण किये इलाको में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण कर रह रहे कई सालों से बंजारे परिवार ने किया विरोध, विरोध में सड़क जाम।
पटना डीएम के आदेश पर बिहटा बाजार में अतिक्रमण किये इलाको में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण कर रह रहे कई सालों से बंजारे परिवार ने किया विरोध, विरोध में सड़क जाम।
बिहटा – मंगलवार को पटना डीएम के आदेश पर बिहटा बाजार में फुटपाथ अतिक्रमणकारियो पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रखंड के अंचलअधिकारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में वज्र वाहन के सक्रिय पुलिस पदाधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर सड़कों पर उतरे।मंगलवार को सुबह से ही बाजार में हड़कंप मचा रहा।लेकिन अपराह्न के बाद जब अधिकारी दलबल के साथ बिहटा चमड़ा फैक्ट्री के समीप पंहुचकर झुग्गियों को सफाया करना शुरू किया तो दर्जनों बंजारे आक्रोशित हो गए।अपने झोपड़ी सहित बेड एवं विछावन को बीच सड़क पर रख उसमे आग लगा यातायात को बाधित कर दिया।आक्रोशित लोगों ने विस्थापित परिवारों को पुनः स्थापित करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।उनकी जायज मांग को देख स्थानीय समजसेवीओ उनके समर्थन में आगे आ गए।जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी।घटना को देख पुलिस बल ने अपनी बल का प्रयोग करने की कोशिश तो जरूर की लेकिन उनके आक्रोश व समर्थन में आये भीड़ को देखते हुए पीछे हटना पड़ा।मौके पर पंहुचे प्रशासन के अधिकारियो ने समझाने बुझाने की कड़ी मशक्कत के दो घंटे बाद मामला को शांत कराया।इस संबंध में अंचलाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फुटपाथ अतिक्रमण को हटाया गया है ।बिहटा में अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा।अतिक्रमण हटाने का मुहिम लगातार चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में दुकानदारों से करीब 7 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।