बुनियाद केंद्र में वृद्धजनों, दिव्यांग एवं विधवाओं को मिलने वाली सुविधा को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
बुनियाद केंद्र से जागरूकता रथ किया गया रवाना
हाजीपुर(वैशाली) जिले के महनार प्रखंड कार्यलय परिसर स्थित बुनियाद सुविधा केंद्र में वृद्धजनों, दिव्यांग एवं विधवाओं को मिलने वाली सुविधा को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। केंद्र प्रबंधक डॉ अस्मिता सितु ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ रूपी ई-रिक्शा को रवाना किया।केंद्र प्रबंधक डॉक्टर अस्मिता सितु ने बताया कि बुनियाद सुविधा केंद्र में वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के प्रतिं जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। इस जागरूकता रथ के द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियाद केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। प्रचार गाड़ी विभिन्न टोला मोहल्ला और गांवों में घुमाते हुए आम जनों के बीच बुनियाद केंद्र पर वृद्धजन और विधवाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी।समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत बुनियाद केंद्र महनार में दिव्यांगों, वृद्धजनों विधवाओं को लाभ दिया जाता है।यहां दी जा रही सेवाओं एवं लाभ के प्रति अब ग्रामीण इलाके के लोगों को भी जागरूक किया जाएगा।इस मौके पर डॉक्टर ओम प्रकाश पूनम कुमारी,तृप्ति सिंह,समेत अन्य मौजूद थे।