हाजीपुर(वैशाली) :- पुलिस महकमा के तेज़ तर्रार पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज जिला के करताहां थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। यहां पुलिस महकमा के जांबाज और पुलिस पब्लिक में मधुर संबंध स्थापित कर अपराध पर अंकुश लगाने वाले पुलिस सब-इंस्पेक्टर ग़ौरव कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष थे।जिन्हें किसी साजिश का शिकार हो कर एक मामले में रिश्वत मांगने पर एसपी वैशाली ने पिछले दिनों निलंबित कर दिया था।थानाध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि करताहां थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना एवं क्राइम कंट्रोल करना हमारी प्राथमिकता होगी।प्रवीण कुमार इससे पूर्व जिला सूचना इकाई हाजीपुर में पोस्टेड थे। जो 2009 बैच के एसआई है।मालूम हो कि दस फरवरी को एसपी वैशाली ने पूर्व थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया था।जिसके बाद एस आई रमाकांत सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष का पदभार संभाल रहे थे।