पंचायतों में आम सभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के लिए किया जागरूक।
करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिन्हा के आदेशानुसार स्थानीय पंचायत भवन करपी के मुखिया नीतू कुमारी, ग्राम पंचायत के मुखिया राजू कुमार, किंजर पंचायत के उपमुखिया धर्मेन्द्र कुमार, रोहाई पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष कंचन बाला पंचायत चौहर, सहित सभी मुखिया के द्वारा अपने-अपने पंचायतों में बैठक का आयोजन किया. मुखिया के द्वारा पंचायत के लोगों को समस्या नहीं रहे. इसके लिए जनता का सुनवाई किया गया. बैठक में पंचायत की जनता का सभी समस्या एक-एक कर सुना गया. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास योजना,जन वितरण प्रणाली योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए.सभी तरह के पेंशन जीवित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर सभी जगह घूम कर सभी वार्ड सदस्य एवं विकास मित्र के सहयोग से कर लिया जाएगा.
जिन लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखा वैसे समस्या को संबंधित पदाधिकारी से मिलकर समाधान करने के लिए भी बात कहा. रोहाई पंचायत के मुखिया अभिषेक रंजन ने बताया कि जनता के हर समस्या का समाधान हो इसके लिए विशेष कैंप लगाकर जनता का समस्या सुना गया है. उन्होंने कहा कि जो गरीब को अभी तक राशन नहीं मिल रहा वैसे लोगों को नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कराया जाएगा ताकि उन्हें राशन मिल सके. पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जो व्यक्ति अभी तक कोरोना का प्रथम डोज लिए हैं उन्हें दूसरे डोज के लिए भी प्रेरित करते हुए मुखिया ने कहा कि जल्द ही आप लोग पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना का दूसरा टीका ले. पंचायत के मुखिया के द्वारा लगातार विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों का समस्या सुना जाता है एवं निष्पादन किया जाता है ताकि जनता का किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहे इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य पंचायत स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।