दानापुर : नगर पर्षद प्रशासन ने अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ से सुलतानपुर शनिचरा स्थान व बीबीगंज से लाल कोठी तक सड़क निर्माण के लिए योजना बनाकर विभाग को भेजा गया है. योजना की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कराया जायेगा. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों सड़क नगर पर्षद व छावनी परिषद के सीमा पर है. उन्होंने बताया कि दोनों सड़क निर्माण कार्य के लिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी के लिए मांगा किया गया था. जिसपर परिषद के मख्य अधिशासी पदाधिकारी ने दोनों सड़क निर्माण कार्य करने के लिए एनओसी दे दिया है. जिसके बाद दोनों सड़क निर्माण कार्य के लिए योजना बना कर विभाग को भेज दिया गया है. राशि आवंटन होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जायेगा।