गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के डोमिया गांव की रहने वाली रेखा देवी अपने दो बेटी और एक बेटा को गोद में लेकर तालाब में कूद गई।

गया :- गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के डोमिया गांव की रहने वाली रेखा देवी अपने दो बेटी और एक बेटा को गोद में लेकर तालाब में कूद गई।
जो तस्वीर दिखाई जा रही है वह वहीं गुरुआ सूर्य मंदिर की नई तालाब है
मां अपने बच्चों के साथ आत्म हत्या करने के तालाब में कूदी
परंतु तालाब के पास मौजूद मछली पकड़ने गांव के कुछ युवकों द्वारा महिला को तो डूबने से बचा लिया
लेकिन उस महिला के तीन बच्चों का अब तक पता नहीं चल सका है। तीनों बच्चे तालाब में ही लापता है। तालाब बहुत गहरा बताया जा रहा है। तीन बच्चों में से एक की उम्र 8 वर्ष तो दूसरे की 5 वर्ष और तीसरे की 6 माह बताई जा रही है। तालाब में कूद कर जान देने का प्रयास करने वाली महिला को पास के ही सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल बेहोश है। वहीं इस घटना से गुरुआ प्रखंड में सनसनी पसरी है।
मौके पर स्थानीय प्रशासन, गुरुआ विधायक विनय यादव घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं
घटना की जानकारी मिलते ही दूर दूर से लोग घटनास्थल की ओर चले आ रहे हैं। वहीं तालाब में गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हैं। हालांकि जैसे जैसे शाम ढ ल रही है वैसे वैसे लोगों की उम्मदी टूट रही और उन्हें किसी अनहोनी का भय सता रहा है। इधर गुरुआ थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस व प्रशासन गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश में जुटी है। फिलहाल किसी भी बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कोई उपलब्धि हासिल हुई है।
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि रेखा देवी का पति संतोष शर्मा परदेस में काम करता है।