15 फरवरी को तारापुर शहीद दिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाने को लेकर एसडीओ ने किया बैठक।
गोलीकांड में शहीद हुए लोगों की शहादत को याद किया जाएगा।
शशि कुमार सुमन मुंगेर।
मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में 15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना भवन पर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर हुए गोलीकांड में शहीद हुए लोगों की शहादत की याद में राजकीय समारोह को सफल बनाने को लेकरमानने जनप्रतिनिधियों पत्रकार अधिवक्ता समाजसेवी चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों ने समारोह का सफल संचालन को लेकर अपना-अपना पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा । बैठक के दौरान एसडीओ श्री कुमार एवं डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने लोगों से बातचीत के दौरान बताया कि संपूर्ण शहर में 15 फरवरी के दिन साफ सफाई ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर संध्या में उर्दू चौक से धौनी के बीच सभी दुकानदारों स्थानीय मकान मालिकों द्वारा दीपावली की तरह शाम ढलते ही दीप प्रज्वलित करने से लेकर अपने-अपने घरों के ऊपर तिरंगा झंडा लगाने एवं स्वयं अपने मकान पर लाइटिंग झालर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया । बैठक में सुबह के 8:30 बजे शहीद स्मारक पर झंडोतोलन 1000 फीट का तिरंगा यात्रा के साथ-साथ शाम ढलते ही तारापुर थाना भवन के प्रांगण में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई । संध्या में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं असरगंज तारापुर संग्रामपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई । बैठक में राजकीय समारोह के सफल कार्यक्रम के लिए सरकारी कोर्स नहीं रहने के कारण जनप्रतिनिधि पत्रकार अधिवक्ता व्यापारी चेंबर ऑफ कॉमर्स से सहयोग राशि भी स्वेच्छा से लेने पर विशेष बातचीत की गई । बैठक में कई जनप्रतिनिधि पत्रकार अधिवक्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वेच्छा से सहयोग राशि देने पर अपनी अपनी सहमति जताई । सहयोग राशि लेने के लिए अनुमंडल में कार्यरत प्रधान लिपिक पंकज कुमार सिंह को अधिकृत किया गया । संध्या में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावे स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों के बीच पारितोषिक वितरण करने पर भी विचार विमर्श किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने तारापुर के आम आवाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों का सुझाव और सहयोग आवश्यक है । कार्यक्रम को लेकर प्रबुद्ध लोगों के बीच आमंत्रण कार्ड भेजने से लेकर सहयोग राशि के लिए एक रसीद निर्गत करने पर चर्चा की गई । बैठक में शहीद स्मारक के समीप एक पुराना बिजली का खंभा वर्षों से जो झुका हुआ है जिसे कार्यक्रम के पहले उसे हटा लेने की जिम्मेदारी तारापुर के बिजली विभाग को दिया गया । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कार्यपालक पदाधिकारी कुंदन कुमार थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार समाजसेवी चंद्रर सिंह राकेश मंटू यादव हरे कृष्णा वर्मा अजय झा मोहम्मद भोलू मों अफजलहोदा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।