धौनी में हो रहे रामोत्सव कलश शोभा यात्रा में 1008 नारी शक्ति ने लिया हिस्सा।
1008 कलश लेकर नारी शक्ति ने उल्टा मंदिर से धौनी दुर्गा मंदिर तक पैदल पदयात्रा की।
शशि कुमार सुमन तारापुर की रिपोर्ट।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जहां देश भर में राममय वातावरण दिख रहा है । तो वहीं मंगलवार को तारापुर नगर पंचायत के धौनी ग्राम में आयोजित रामोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें 1008 कलश लेकर नारी शक्ति ने उल्टा मंदिर से धौनी दुर्गा मंदिर तक पैदल पदयात्रा की। इस दौरान रथ पर राम दरबार के साथ डीजे पर भजन की धुन पर हजारों भक्त झूमते नजर आए। कलश यात्रा कार्यक्रम के मौके पर राम दरबार की आरती की गई । माला पहनाकर श्री राम जानकी लक्ष्मण और हनुमान जी का अभियंदन किया गया । शोभा यात्रा में शामिल भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि 500 वर्षों की आस पूरी हुई । भारत का बच्चा बच्चा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग के रंग गया है। धर्म हमें जीवन जीने की राह दिखाता है। राम राज्य के लिए हमें समाज में राम के आदर्शों, मूल्यों ,और मर्यादाओं ,को स्थापित करना है। राम कथा के आयोजन से समाज की आत्मिक और बौद्धिक शुद्धि होती है। अयोध्या में राम राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हर राम भक्त अभिनंदन करता है। आने वाला समय राम राज्य का होगा ।
शोभा यात्रा में वृंदावन से पधारे कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज अपने शिष्यों के साथ सम्मिलित हुए । इस दौरान यजमान के रूप में शरत कुमार दास व उनकी धर्म पत्नी शिक्षिका पुंजन सौर्य संयोजक साहिल राज राजीव दास, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौधरी, मंगल सिंह, विनीत सिंह , मनोरंजन , शुभम, अशोक कुमार दास, प्रेम रंजन, अभिनव आनंद, निरपेन्द्र कुमार दास, सहित हजारों से अधिक श्रद्धालु कलश यात्रा में मौजूद थे ।