Breaking Newsक्राइमबिहारमुंगेर

मुंगेर एसपी ने लूट कांड का किया खुलासा।

मामले में मुंगेर पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


राजीव रंजन।
मुंगेर पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु पर हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुंगेर पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास एक पिस्टल के साथ ही दो जिंदा कारतूस व लुटे गए चारों मोबाइल को भी बरामद किया है। मुंगेर एसपी मो इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 31 जनवरी को मुफसिल थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान श्री कृष्ण सेतु पर एक कार से जा रहे चार लोगों को अज्ञात अपराधियों ने अवैध हथियार दिखाकर लूट लिया था। जिसके बाद पीड़ित पाटम निवासी नन्द प्रसाद ने मुफसिल थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को भागलपुर से अपनी कार से छोटा भाई कुंजानंद प्रसाद, कृष्ण नन्द प्रसाद और भांजा अखिलेश और नीतश कुमार के साथ पाटम आ रहे थे,तभी चंडिका स्थान के पास अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन को रोककर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हमलोगों के पास रखी चार मोबाइल को लूट लिया। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों खिलाफ लूटकांड का प्रथामिकी दर्ज किया गया था।
एसपी ने कहा कि 31 जनवरी को हुई लूटकांड की घटना पर प्रथामिकी दर्ज कर अनुसंधान किया। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें लूटे हुए चार मोबाइल को बरामद कर लिया गया। साथ ही इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
इसमें मुख्य अपराधी टीकारामपुर के रवि कुमार और चंडी स्थान के नंदन कुमार, कृष्णा यादव है। ये तीनों चंडी स्थान के रहने वाले अपराधी शिवा सहनी से हथियार लिया था और लूट काण्ड की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद लूटे हुए मोबाइल को अंशु कुमार सहित तीनों अपराधी ने मिलकर गुलजार पोखर में मोबाइल दूकानदार मो. दिलनवाज उर्फ रॉकी को बेचा। वहीं रॉकी ने लूटी हुई एक एप्पल की मोबाइल को 2100 रुपए में खरीदा और 25 हजार रुपए में एक नावालिग को बेचा। एसपी ने कहा कि शिवा सहनी पर शहर के विभिन्न थाने में सात मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जेल भी जा चुका है। वहीं रवि कुमार, नंदन कुमार, अंशु कुमार और कृष्णा नन्द यादव पर भी कई मामले थाने में मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *