
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार किशोर को एक कारतूस, एक खोखा के साथ पुलिस ने रोसड़ा समस्तीपुर के मुख्य पथ एस एच 88 भरपुरा कृति पेट्रोल पंप से पूरब सुनसान जगह से गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि 20 जून की संध्या समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 88 भरपुरा कृति पेट्रोल पंप से पूरब सुनसान जगह पर वाहन चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर चार किशोर आ रहा था। पुलिस को देखकर चारों भागना चाहा, जिसके बाद चारों किशोर को हिरासत में लिया गया। उसके पास से पुलिस ने 8 एमएम के एफ का एक गोली व एक खोखा, तीन मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल जिसका पंजीयन संख्या बीआर 33एम 7485 जब्त किया है।