पद्मश्री सुधा वर्गिस के साथ रोटरी पाटलिपुत्र ने किया कंबल वितरण
रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र
रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं दवाइयों का वितरण
रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा दानापुर में मुसहर जाति के जरुरतमंदों के बीच कंबल व दवाइयों का वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष जय प्रकाश तोदी ने कहा कि पटना में अभी कड़ाके की ठंड हो रही है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वे अधिक से अधिक जरूरतमंदों की मदद करें।
मौके पर उक्त वितरण कार्यक्रम में पद्मश्री सुधा वर्गीज भी शामिल हुई।
वितरण में रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से प्रेसिडेंट जयप्रकाश तोदी, सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिन्हा, नंदकिशोर अग्रवाल, वीणा जैन, अनिल रीतोलिया ,एल के अग्रवाल, मधु अग्रवाल आदि शामिल हुई।