Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
बंटू सिंह का बड़ा बयान BJP-JDU में हो रही है ठोका ठोकी।
बंटू सिंह का बड़ा बयान BJP-JDU में हो रही है ठोका ठोकी।।
राजद के प्रवक्ता बंटू सिंह ने कहा कि शराबबंदी का सबसे अधिक खामियाजा गरीब तबके के लोग ही भुगत रहे है वह चाहे महंगी शराब हो, जहरीली शराब से मौत हो या जेल। ये डबल इंजन की सरकार है सब के मिलीभगत से यह कारोबार हो रहा है। वहीं बंटू सिंह ने कहा की बिहार में सुशासन की सरकार नही लुटाशन की सरकार चल रही है यह ज्यादा दिन तक नही चलेगा बहुत जल्द ये खेल खत्म होगा।।