Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ

सावधान! कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे हैं फ्रॉड, एक गलती से आपका बैंक खाता हो सकता है खाली।

कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसी के नाम साइबर अपराधी द्वारा लोगों से फ्रॉड किये जाने की बात प्रकाश में आ रही है।

ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही साइबर ठगी करने वाले साइबर अपराधी नये-नये ट्रिक का इस्तेमाल कर लोगों से फ्रॉड करते हैं और फ्रॉड करने वाले किसी भी चीज में ठगी का नया तरीका सोच लेते हैं, जो एक आम इंसान के लिए सोचना बेहद मुश्किल है.

दरअसल देश में कोविड के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार जारी है. वहीं दोनों डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है परन्तु बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी द्वारा आपके साथ फ्रॉड (Fraud) करने का नया तरीक़ा इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आ रहा है ।

साइबर अपराधी ऐसे बना सकते हैं ठगी का शिकार

  1. बूस्टर डोज लेने के लिए जालसाज आपको कॉल या मैसेज कर सकते हैं, आपको कॉल करते हुए कहा जाएगा कि सर आपने दोनों डोज ले ली हैं, वहीं आप बूस्टर डोज लेने के लिए भी एलिजिबल हैं, इसलिए आपके नाम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
  2. बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपको कॉल के माध्यम से वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी यथा आपका आधार नंबर, नाम, उम्र, एड्रेस , अन्य मोबाइल नम्बर जैसी तमाम जानकारियां आपसे ली जाती है.
  3. फिर रजिस्ट्रेशन की बात कहकर आपको पहले ओटीपी भेजा जाएगा और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए ओटीपी की मांग की जाएगी
  4. अथवा साइबर अपराधी द्वारा आपको मैसेज या ईमेल के माध्यम से एक लिंक भेजकर उसपर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने की बात कहा जाएगा।
  5. ओटीपी शेयर करने या लिंक पर क्लिक करने के बाद आप ठगी के शिकार हो सकते हैं । *सावधानी एवं बचाव*
  6. ऐसे फ्रॉड कॉल से सावधान रहें एवं इसका कभी भी जवाब न दें।
    2.भूल कर भी किसी अनजान व्यक्ति को किसी भी प्रकार का ओटीपी नंबर शेयर ना करें।
  7. किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें अन्यथा आपका बैंक खाता हो सकता है ख़ाली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *