Breaking Newsदेशपटनाबिहार

मुख्य ग्रंथि के निधन पर सिख समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्य ग्रंथि के निधन पर सिख समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया

शव यात्रा में बड़ी संख्या में जुटे सिख श्रद्धालु


पटना :- बीते चार दिनों पूर्व पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह को गले का ट्रैकिया कृपाण से कटने पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे,जहां पीएमसीएच में उनकी इलाज बेहद नाजुक हालत में चल रही थी सोमवार की सुबह उनकी निधन हो गई। सेवादार समाज कल्याण समिति पटना साहिब के मुख्य संरक्षक त्रिलोक सिंह निषाद ने मुख्य ग्रंथि भाई राजेंद्र सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शासन और प्रशासन से मांग किया कि इनके निधन की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, जो भी इस षड्यंत्र में शामिल हो उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं मुख्य ग्रंथी का दाह-संस्कार गुरु मर्यादा के अनुसार खाद्य कला घाट में की गई। शव यात्रा में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु एवं अन्य धर्मों के लोग शामिल हुए।मुख्य ग्रंथि के बड़े पुत्र सरदार रंजीत सिंह ने मुखाग्नि दी। वहीं शव यात्रा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों, पूर्व सचिव सदा राजा सिंह,सचिव हरबंस सिंह, बाबा इंदरजीत सिंह,शेर सिंह,जगजीत सिंह,जोगेश्वर सिंह,राजेश सिंह,अकाली दीपक सिंह,लांबा अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह,देवेंद्र सिंह,बलराम सिंह,सुरेश यादव,विजय यादव,पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी,देव रतन प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *