Breaking Newsपटनाराजनीति

जयंती पर याद किये गए राजेन्द्र प्रसाद भगत

स्व राजेन्द्र प्र भगत

मुंगेर…
प्रसिद्ध शिक्षाविद एवम समाजसेवी स्व राजेन्द्र प्र भगत की 95 वी जयंती रामधनी भगत कॉलेज मे मनाई गयी। मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख स्व राजेन्द्र प्रसाद भगत अपने जीवन काल मे प्राइमरी स्कूल से लेकर कॉलेज तक कि स्थापना करवाई थी। जब अंग्रेज हुमुमत भारत से जाने लगा तो राजबन्देली जमींदारों से उनकी रानी और माँ, रानी प्रभावती के नाम से उनकी विशाल कोठी  हाई स्कूल के रूप मे बड़े तिगरम करके लेने मे कामयाब हुए जिसके किस्से लोग बड़े चाव से सुनते सुनाते है। उन्होंने अंग्रजो से आजादी की लड़ाई मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। जब वे भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला मे पढ़ाई कर रहे थे तो इनके नेतृत्व मे सभी छात्र भागलपुर जेल मे झंडा फहराने के लिए निकल गए और जब जेल के सिपाही गोली चलाने को तत्पर हुए तभी पुलिस कप्तान जेल पहुच कर गोली चलाने को मना किया जिससे जान बची और कप्तान ने सभी को होस्टल खाली करवाकर घर भेज दिया था। उनकी जयंती पर पूर्व मुखिया प्रमोद भगत, भाजपा नेता  प्रेमनीति भगत, अनिल भगत, प्रवीण भगत , प्रियेश, विशाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज भगत आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 
रोहित कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *