मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव मे यहां की जनता ने जीत दिलाकर नीतीश सरकार का सिर उचा रखा था तभी से तारापुर के लोगो को यह उम्मीद थी कि नीतीश उसके बदले जरूर कुछ तोहफा यहां की जनता को देंगे। इसी को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक मे संग्रामपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पास हो गया। यह खबर आते ही लोगो मे हर्ष का माहौल हो गया।
कैबिनेट बिभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।
नीतीश सोशल सेना के मुंगेर जिला के कॉर्डिनेटर कुणाल भगत ने संग्रामपुर वाशियो को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नीतीश जी ही विकाश के सच्चे वाहक है।
इस बात की जानकारी होने पर तारापुर विधायक राजीव सिंह, कमल नयन सिंह, मुकेश सिंह, बिपुल सिंह, युथ आइकन नीलाभ भगत, राज कुमार भगत, मनोज भगत, सुनील भगत, प्रमोद भगत ,शंभु भगत राजन, आदि ने शुभकामनाएँ दी।