
31 को पटना में सजेगी सुरों की महफ़िल, भोजपुरी सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा The Hotal Bliss में बिखेरेंगे जलवा
नए साल में भोजपुरी के सुपर स्टार राकेश मिश्रा पटना के नामचीन होटल THE HOTAL BILSS में जलवा बिखेरेंगे. उनके साथ अन्य छोटे बड़े कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके लिए होटल की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. लोगों के मनोरंजन का इस दिन होटल की ओर से खास ख्याल रखा जाएगा. होटल के जनरल मैनेजर दिनेन्द्र सिंह, प्रियंका पाण्डेय, होटल के मालिक शिवम कर्म ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 31 दिसंबर के दिन हमारे होटल में भोजपुरी के स्टार राकेश मिश्रा समेत अन्य कलाकार जलवा बिखेरेंगे. इस दिन कपल, स्टेज, फैमिली के लिए अलग-अलग पैकेज के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें म्यूजिक, संगीत, के साथ डांस भी शामिल होगा. लोग अपने फैमिली के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नए साल का जश्न मना सकते हैं. कपल के लिए 2799₹, स्टेज के लिए 1503₹ और फैमिली के लिए 3999 का पैकेज है. जिसमें अनलिमिटेड फ़ूड VEG/NON VEG भी इंक्लूड है. यानी इसी पैकेज में खाने पीने की भी होटल प्रबंधन की ओर से व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि यह होटल कृष्णा निकेतन जकरियापुर रोड पर आनंद इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित है. मोबाईल नम्बर:- 9031025125, 9031025130