बिहारमुंगेरराजनीति

प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन।

विरोध प्रदर्शन संग्रामपुर डाक बंगला से निकल कर बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए महावीर स्थान चौंक पहुंचा ।


राजीव रंजन।
संग्रामपुर,शुक्रवार को नगर पंचायत,संग्रामपुर में बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा,संग्रामपुर के बैनर तले बिजली विभाग द्वारा घरों में लगाये जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता नंद किशोर यादव, एसoयूoसीo आईo(सीo) के सुधीर यादव, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास,ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन के संतोष कुमार दास संयुक्त रूप से कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन संग्रामपुर डाक बंगला से निकल कर बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए महावीर स्थान चौंक पहुंचा । जहां बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा द्वारा ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका गया।किसान,खेत मजदूर संगठन के जुलूस में शामिल लोगों द्वारा प्रीपेड बिजली मीटर पर अविलंब रोक लगाने, बिजली अधिनियम 2023 निरस्त करने,किसानों को बिजली की गारंटी दो आदि नारों से पूरा नगर पंचायत गुजायमान हो गया। मौके पर मौजूद ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बिहार राज्य सचिव सह एस०यू०सी०आई०(कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कृष्णदेव शाह ने सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की, उन्होंने बिजली अधिनियम 2023 को अविलंब वापस लेते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई । शाह ने कहा कि देश के किसान मजदूर एवं आम जनता की कमर पहले से ही टूट चुकी है वहीं बिजली को निजी हाथों में देकर प्रीपेड मीटर लगाने की छूट कंपनियों को देकर किसान, मजदूर,आम आवाम को शोषण करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील कर इस जन विरोधी कदम के खिलाफ आंदोलन तेज करने की बात कही। सभा को ददरी जाला के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव,शंभू यादव,भारत मंडल, गंगा मंडल,सुशीला देवी, विश्वनाथ मंडल,नारायण यादव आदि ने भी संबोधित किया। वहीं विरोध प्रदर्शन में वार्ड पार्षद राजेश कुमार केशरी,राहुल कुमार यादव,सिंटू कुमार,अंकेश कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *