मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कामर्स का पीएचडी कोर्सवर्क में पीपीटी ( पावर पाइंट प्रजेंटेशन) सह अभिनंदन कार्यक्रम आरडी एंड डीजे कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शोधछात्रों के प्रजेंटेशन के प्रस्तुतीकरण के पश्चात अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता डिपार्टमेंट हेड प्रो डा सुनील कुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि डीएसडब्लू प्रो डा भवेश चन्द्र पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डा अमर कुमार , अतिथि कोशी कालेज के कामर्स के प्राध्यापक डा संजय मांझी एवं डीजे कालेज के कामर्स के प्राध्यापक डा अनिश अहमद ने शोध छात्र -छात्राओं के औपचारिक परिचय सत्र के बाद संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कामर्स के प्राध्यापक श्री मुनींद्र कुमार सिंह ने किया।
डी एस डब्लू प्रो डा भवेश चन्द्र पाण्डेय ने शोध छात्रों से कहा कि आप अपने रिसर्च विषय का चयन इस प्रकार करें कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचे। कम संसाधनों में भले रिसर्च प्रारंभ हुआ है परन्तु कामर्स के क्षेत्र में समकालीन समय में शोध की विश्व स्तर पर नितांत आवश्यकता है। वहीं परीक्षा नियंत्रक डा अमर कुमार ने पीएचडी के लिए सिनोप्सिस और डीआरसी के गठन पर अपने विचार प्रकट किये। पीजी हेड प्रो डा सुनील कुमार गुप्ता ने कामर्स में शोध विषय का चयन और शोध प्रविधि के छात्रों को अवगत कराया ।
डा अनिश अहमद एवं डा संजय मांझी जी ने संयुक्त रूप से कहा कि रिसर्च स्कॉलर के लिए गाइड के के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आपके रिसर्च हेतु हम सभी शिक्षक आपका साथ देंगे।वहीं आर डी एण्ड डी जे कालेज के प्राचार्य प्रो डा प्रभात कुमार अपनी व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए परन्तु उन्होंने अपनी शुभकामना संदेश रिसर्च स्कॉलरों को दी। कॉलेज में शोध वातावरण के संवर्धन हेतु बधाई दिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य श्री भरत सिंह जोशी ने किया। कार्यक्रम में 31 रिसर्च स्कॉलर छात्र उपस्थित रहे जिसमें राहुल, सुजीत, तन्मय, जितेन्द्र, कुणाल भगत, सिद्धार्थ,करण,छोटू, पल्लवी, भावना, प्रा मधुलिका जी,सोनी, सोनी यादव, आदि मौजूद थे।