देशपटनाबिहार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मोकामा घाट मे डीआईजी द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का उद्घाटन आईजी अमित कुमार ने किया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मोकामा घाट मे डीआईजी द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का उद्घाटन आईजी अमित कुमार ने किया

बिहार का विहंगम दृश्य और प्रदर्शनी देखकर पुलिस महानिरीक्षक भाव विभोर हुए

मोकामा घाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र मे पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय द्वारा स्थापित प्रकृति बिहार का विधिवत उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार भा.प़.से. द्वारा उद्घाटन शिलापट का आवरण हटाकर और विधिवत पूजन के बाद नारियल फोड़कर किया गया l
वायु दीर्घा जल दीर्घा पर्यावरण दीर्घा प्राकृतिक श्रद्धा अक्षय ऊर्जा पारंपरिक ऊर्जा जल प्रदूषण के कारण और निदान वायु प्रदूषण के कारण और निदान स्वच्छता शपथ जल शपथ के साथ मनोहारी प्रदर्शनी को देखकर अभिभूत हुए l
भाव विभोर पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने इस अद्भुत प्रदर्शनी को देखकर काफी सराहा और कहा कि यह प्रदर्शनी आने वाली पीढ़ी छात्र युवा एवं बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी और ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा l उन्होंने बायोगैस प्लांट मधुमक्खी पालन परंपरागत निर्मित कुआं देखकर बेहद प्रभावित हुए उन्होंने प्राचीन काल में उपयोग आने वाले हैं बैलगाड़ी हल उखल गेहूं पीसने वाली चक्की मक्खन निकालने मथानी एवं अन्य पारंपरिक वस्तुओं पर खुलकर चर्चा की l
कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय ने की उन्होंने समूह केंद्र द्वारा स्थापित शौर्य वन तथा वृक्षारोपण किए हुए गंगा तट के स्थलों का भी भ्रमण कराया l उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने भूरी भूरी प्रशंसा की l
इस अवसर पर मुख्य कमांडेंट प्रवीण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे l इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *