मामी के इश्क में भांजे ने कर दिया मामा का गला रेत हत्या हुआ खुलासा।

मामी के इश्क में भांजे ने कर दिया मामा का गला रेत हत्या हुआ खुलासा
पटना : दीदारगंज थाना क्षेत्र के आम के बगीचे में बीते दिन एक युवक का गला रेत हत्या करने का मामला सामने आया था जिसका उद्भेदन पटना पुलिस ने किया है दरअसल मृतक युवक की पत्नी,भांजा और उसके सहयोगी द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ये केस बिल्कुल ब्लाइंड था मृतक युवक के फोटो को पहचान के लिए सर्कुलेट किया गया जिसमें युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई, मृतक युवक के पहचान होते ही पुलिस ने लोगो से पूछताछ शुरू की जिसमे आस पास के लोगो से मृतक सूरज की पत्नी काजल और भगना आकाश के अबैध संबंध का पता चला ,मृतक पत्नी काजल और आकाश के बीच रोड़ा बन गया था जिसकी हत्या की साजिश दोनो ने मिलकर योजना के तहत सूरज को फोन कर दीदारगंज आम के बगीचे में बुलाया और आकाश अपने साथी के साथ मिलकर उसकी गला रेत हत्या कर फरार हो गया ,कहते है जुर्म कभी छुपता नही ,रिस्तो को ताख पर रख नाजायज संबंध रखने की चाह में खुद के भांजे और पत्नी की साजिश ने शर्मशार कर दिया है फिलहाल इस मामले में पुलिस ने भांजे आकाश ,पत्नी काजल और उसके सहयोगी साथी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे इस ब्लाइंड केस का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर दिया गया है।।