राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से आजाद गांधी एवं एजाज़ अहमद ने मुलाकात की।
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी एवं राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनसे बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिवेश तथा पार्टी के संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा की । नेताओ ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ लालू जी ने जो आवाज दी है, उसे और मजबूती तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में मिल रहा है, और इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता और नेता संघर्ष और आंदोलन के प्रति कृत संकल्पित है ।
लालू प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल ने देश को मोहब्बत और सांस्कृतिक विरासत को बचाने का जो संकल्प लिया है उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। लालू जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशा प्रकट की इनके नेतृत्व में गरीबों, शोषितों ,वंचितो और अल्पसंख्यको के हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल हमेशा खड़ा रहेगा । इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महासचिव विजय विद्यार्थी एवं युवा नेता नितीराज गांधी भी उपस्थित थे।