पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ATM उखाड़ने वाला 4 अपराधी गिरफ्तार।।
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ATM उखाड़ने वाला 4 अपराधी गिरफ्तार।।
पटना पुलिस ने एक साथ चार मामलों का खुलासा करते हुए 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है जहाँ राजधानी पटना में बीते दिनों लगातार चार थाना क्षेत्रों में एटीएम चोरी लूट जैसी घटनाएं अपराधियों द्वारा की गई थी जिसमें कोतवाली थाना शास्त्री नगर थाना दीघा थाना और खगौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एटीएम उखाड़ कर ले गए थे जिस मामलों की अनुसंधान एक टीम गठित कर CCTV और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के मद्द से एटीएम लूट और चोरी में 6 अपराधी चिन्हित हुए ,जिसके आधार पर 4 अपराधियों को पुलिस ने पाटलीपुत्रा जंक्शन के समीप से गिरफ्तार किया है पकड़ में आये शातिर एटीएम गिरोह के सदस्यों के पास से एटीएम काटने की ड्रिल मशीन ,लोहे के कई औजार बरामद किया गया है हालांकि इस मामले में अभी भी दो अपराधी फरार बताए जा रहे हैं वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया है कि कौशल चौधरी और संतोष कुमार सोनी मुख्य सरगना है जो सिवान और गोपालगंज जिले का रहने वाला है राजधानी पटना में विगत कई दिनों से किराए का मकान लेकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिसका पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है।।