Breaking Newsदेशपटनाबिहार

मुंगेर जिला मे शिक्षालय बेहाल, शिक्षा पदाधिकारी नही लेते सुध।

तारापुर मुंगेर

बुधवार समय 12:45 बजे के लगभग तारापुर प्रखंड अंतर्गत परने वाले अफजल नगर पंचायत के मध्य विद्यालय दौलतागंज खुला पाया गया। वर्ग कक्ष में बच्चे के सिर्फ कॉपी किताब से लेकर स्कूल बैग रखे गए थे, लेकिन आधा दर्जन बच्चे जो सिर्फ बाहर खेल रहे थे ,बाकी छात्र-छात्राएं लंच होने के कारण अपने घर गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग 1 से 8 तक की पढ़ाई को लेकर कुल आठ पक्का कमरा बना हुआ है , जिसके 3 कमरे अज्ञात कारण बिना खिड़की किवाड़ एवं बिना प्लास्टर का खुला पड़ा है। इस विद्यालय के भीतर तीन चापाकल है जिसमें दो खराब है, मात्र एक चापाकल ही चालू अवस्था में है। यहां ऑफिस वर्ग कक्ष में बिजली की व्यवस्था से लेकर शौचालय की व्यवस्था भी ठीक-ठाक है।
इधर प्राचार्य रामनरेश अवस्थी ने बताया कि शिक्षक मुकेश कुमार, इंदु कुमारी सहित टोला सेवक के रूप में शंभू रजक कार्यरत हैं। इस विद्यालय में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 217 बताया गया जिसमें 115 छात्र एवं 102 छात्रा नाम अंकित है। यह विद्यालय 31 दिसंबर से भूखंड पर अवस्थित है।
वहीं विद्यालय के प्रांगण में ही आधा अधूरा बना आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिस पर सेविका के रूप में इंदु देवी सहायता के रूप में सविता देवी कार्यरत हैं। इन दोनों ने भी बताया कि विद्यालय में बच्चों के बीच सूखा राशन ही दिया जा रहा है। तो वही गांव के कई प्रबुद्ध लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम स्थानीय स्तर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के ढुलमुल रवैया के कारण इस विद्यालय के तीन कमरा बिना प्लास्टर एवं बिना खिड़की की बाढ़ का खुला पड़ा है। नए साल के मौके पर इस विद्यालय का एक बार भी औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा नहीं करने की बात प्रभारी प्राचार्य द्वारा बताया गया ।

शशि कुमार सुमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *