Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना: गावँ के गरीब बच्चे जिनके पिता किसान है या मजदूरी करते है वैसे बच्चो को आईआईटी मुम्बई के शैक्षणिक टूर पर भेज रही, राजधानी की एक सामाजिक संस्था

पटना :- गावँ के गरीब बच्चे जिनके पिता किसान है या मजदूरी करते है वैसे बच्चो को आईआईटी मुम्बई के शैक्षणिक दौरे में भेजने के लिए राजधानी की एक सामाजिक संस्था आगे आयी है।ये संस्था राज्य भर में निशुल्क टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर गरीब बच्चों का चुनाव कर उन्हें मुम्बई आईआईटी के शैक्षणिक टूर पर भेज रही है 30 से अधिक बच्चे आज देर रात रवाना हुए।वही बच्चे जहां काफी खुश नजर आ रहे थे वही बच्चो के परिजन भी संस्था को धन्यवाद दिया साथ ही ये कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को विज्ञान को समझने में मदद मिलेगी और आगे उच्य शिक्षा के लिए भी तैयार होंगे।
बाइट–रानी कुमारी
बाइट–प्रिंस कुमार परिजन