Breaking Newsदेशपटनाबिहार
राजधानी पटना में AN Ideal of constitution बुक का विमोचन किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के मुख्य नयायधीस संजय करोल रहे

पटना : राजधानी पटना होटल मौर्य में AN Ideal Of Consitution बुक का विमोचन किया गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के मुख्य नयायधीस संजय करोल रहे ।
इस बुक को दिल्ली स्थित law ambition क्लास के डायरेक्टर आलोक कुमार रंजन ने लिखा है। इन्होंने चार बुक को लिखा है जिसमे Bare Act IPC, CrPC, Evidence, Constitution है। वही कार्यक्रम में आए मुख्य अथिति ने आलोक रंजन को बढ़ाई देते हुए अपनी बात रखी ………
वही law ambition क्लास के डायरेक्टर आलोक कुमार रंजन ने कहा की law की भाषा कठिन है और नए अपडेट्स नही रहते है इसको देखते हुए हमने ये बुक लिखा है । इस बुक को हमने बहुत ही सरल सब्दो में लिखा है। An ideal of constitution बुक को पढ़ कर कोई भी आदमी सविधान को बहुत सरलता से समझ सकता है।।