छपरा में भीषण सड़क हादसा: 3 दोस्त की मौत, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे तीनों
छपरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अनियंत्रत ट्रक ने तीन बाइक सवारों के कुचल दिया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

छपरा :- छपरा में भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया हैं, इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों दोस्त, शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहे थे। तभी छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर कटसा में दुर्घटना के शिकार हो गए। मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया।
वही,मृतकों की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के कुदरबघा गांव निवासी आयुष सिंह (24वर्ष) पिता सतीश सिंह और कदना गांव निवासी नीरज कुमार (24वर्ष) पिता रामविचार सिंह ,उत्तम कुमार (22वर्ष) पिता गणेश सिंह के रूप में हुआ है। तीनों युवक मकेर के मसूरिया से शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने रौद दिया। मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया की तीनों मृतक दोस्त थे और अपने किसी दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मकेर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में गए हुए थे। शादी समारोह से लौटने के बाद अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दिया गया। जहां तीनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है मौत के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना मंगलवार के देर रात छपरा मुजफ्फपुर मुख्य मार्ग पर गड़खा थाना क्षेत्र के कटसा में घटित हुआ है। टक्कर मारने के बाद ट्रक फ़रार हो गया। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। एक साथ तीन युवक के मौत के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच हुआ है। फ़िलहाल तीनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा हुआ है। जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा