पटना में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर पिता-भाई समेत तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
PATNA :- पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी-16 के पास न्यू सब्जपूरा में रहने वाले दाे प्रॉपर्टी डीलर भाइयों और उनके पिता काे घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भून डाला।आनन-फानन में आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बड़े भाई मंटू शर्मा (50 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे (40 वर्ष) एवं पिता सुधीर सिंह (70 वर्ष) की हालत गंभीर है। इस दौरान मंटू शर्मा ने अपराधियों पर लाइसेंसी पिस्तौल से फायर किया था। इसके बाद अपराधी अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना मंगलवार देर रात की है।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ, नौबतपुर और बेउर थाने की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।
वही,मंटू का तीन तल्ला घर है। पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को अंदर से बंद कर दिया और घंटों देर तक कैमरे के फुटेज को खंगालती रही। पुलिस ने देर रात एफएसएल और तकनीकी सेल की टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके से कई नमूने लिए। इधर, तीनों को गोली लगने और एक की मौत होने की सूचना मिलने के बाद उनके गांव से लेकर पटना में रहने वाले परिवार व अन्य लोग पहुंच गए। किसी अनहोनी को देख, अस्पताल के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई।
जमीन को लेकर चल रहा विवाद :
एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहले उनके घर में यह कहकर घुसा कि मंटू दा घर पर हैं। मंटू के घर में रहने के बाद एक अपराधी निकल गया। उसके बाद अन्य अपराधी घर में घुस गए और दनादन गोली मारकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में फुलवारी-खगौल मार्ग पर एक जमीन का मंटू-छोटू ने सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने खगौल के रहने वाले एक शख्स से एग्रिमेंट किया था। एडवांस के तौर कर खगौल में रहने वाले व्यक्ति ने उन्हें 10 लाख दिया था। जब मंटू-छोटू को पता चला कि जमीन उसने विवादित जमीन थमा दिया है। दोनों भाइयों ने जमीन लेने से मना कर दिया। उसपर खगौल के व्यक्ति 10 लाख दोनों भाइयो से मांगने लगे। रकम देने के लिए उनसे दोनों भाइयों पर दबाव बनाया। मंटू और छोटू ने रकम नहीं दी। सूत्रों के अनुसार, इसी विवादित जमीन के 10 लाख के लेनदेन में तीनो को सुपारी किलरों से गोलियां मरवाई गईं।