छपरा में ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, दोनो गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर
छपरा :- छपरा में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार भाई-बहन बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों मदद से दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थिति चिंताजनक मामला मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सोनार पट्टी का है। जहां आज एक बाइक सवार भाई बहन छपरा एक चिकित्सक के यहां अपने स्वास्थ्य जांच को लेकर जा रहे थे।
वही एक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आती एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खों दिया। इससे बाइक सवार भाई बहन बुरी तरह घायल हो गए। जिस के बाद स्थानीय लोगों ने भाई बहन गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है।
भाई बहन की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी बली किशोर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 22 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रिस की तबीयत खराब थी । उसी के सिलसिले में इलाज के लिए बाइक पर सवार होकर छपरा चिकित्सक के यहां जा रहे थे। अनियंत्रित ट्रक ने ट्रक मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। फिलहाल लोगो ने घायल के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात वाहन के उपर प्राथमिकी की। जिसके बाद पुलिस ने जांच में जुट गई। अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है ।