
आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
बिहटा।
सोमवार को नेउरा ओपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फ़रार चल रहे थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से मुखिया पति सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.गिरफ्तार लोगों में बेला गाँव निवासी पूर्व मुखिया पति अरुण कुमार एवं गोरियादेर निवासी बिनोद यादव के रूप में हुई है.थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आम्स एक्ट के मामले में मुखिया पति सहित एक अन्य आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर बेला एवं गोरियादेर गांव से गिरफ्तार किया गया है.जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।