40 विद्यार्थियों को लगाया गया कोविड- का टीका
करपी|उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचहसा में सोमवार को 40 छात्रों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शोशल डिस्टेंस में स्वास्थ विभाग के टीम ने 15 वर्ष से 18वर्ष के छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया. टीका कार्यक्रम के उद्वघाटन प्रधानाध्यापक मो. शरफराज अहमद ने किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि नवम एवं दशम वर्ग के 40 छात्रों को कोविड 19 का टीका लगाया गया. एएनएम उषा कुमारी ने स्कूली बच्चों को कहा कि कोविड 19 का टीका बिल्कुल सुरक्षित है. किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नही है. एएनएम ने सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन पर चर्चा किया. स्कूली बच्चों को शोशल डिस्टेंस का पालन करना मास्क लगाना एवं भीड़ भाड़ में नही जाने को अपील किया. इस मौके पर स्वास्थ्य डाटाऑपरेटर सोहन कुमार, चन्द्रवली मिश्र,संतोष कुमार, सत्यनारायण कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार शिक्षिका मिनी कुमारी, रेखा कुमारी समेत अन्य लोगों ने टीकाकरण में सहयोग किया.