दो मामले में चार लोगों को पुलिस ने भेजा जेल
बिहटा :- सोमवार को दो मामले में चार लोगों को बिहटा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहला मामला एससी एसटी एवं मारपीट मामले से जुड़ा है जिसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र के अल्हनपुरा गांव से दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान रविंद्र कुमार एवं योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है दोनोंआ अल्हनपुरा गांव के ही रहने वाले हैं इससे पूर्व इस मामले में दो को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसको पहचान पिंटू एवं गौतम कुमार के रूप में हुई है। दूसरा मामला शराब से जुड़ा है जहां पुलिस ने शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पश्चात मनोज राय एवं रूपेश सिंह के रुपए हुए। वही इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर2021 में एससी एसटी एक्ट एवं मारपीट मामले में कई लोग फरार चल रहे थे जिसमें दो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य दो को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसके अलावा दो शराब के नशे में गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे जांच करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।