पटना: मसौढ़ी में 18 ग्राम स्मैक के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पटना :- मसौढ़ी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ छह तस्कर को गिरफ्तार किया है।सभी स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के रहमंतगंज मुहल्ले निवासी गांव निवासी रामचंद्र रविदास के पुत्र शैलेन्द्र कुमार उर्फ छोटू मनोज ठाकुर के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ गोलू संजय चौधरी के पुत्र सोनू कुमार राजू चौधरी के पुत्र राहुल कुमार व रामनगर निवासी बिजेंद्र कुमार के पुत्र राहुल उर्फ नंदन व चरमा गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई।
वही, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रहमंतगंज मुहल्ले में अवैध तरीके से स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची।जहां पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने भाग रहे युवक को पकड़ उसकी तलाशी ली जहां से उसके पेंट की जेब से स्मैक बरामद किया गया।
उसी के निशानदेही पर पाली मोड़ के पास से रामनगर मुहल्ले निवासी राहुल कुमार उर्फ नंदन व चरमा गांव निवासी जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए18ग्राम स्मैक व मापतौल करने समान दो मोटर साइकिल सहित 2000 रुपए नकद राशि बरामद किया है। साथ ही इस कांड में छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।