समस्तीपुर में 55 बीघा से अधिक गेहूं की फसल व 3 झोपड़ी जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के सामने आग लगने से 55बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन के सामने गेहूं कि खेत से निकली आग की चिंगारी तेज़ हवा की वजह से करीब 2 किलोमीटर दूरी तय कर 55 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गया है। वहीं तीन झोपड़ी नुमा घर भी अगलगी की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गया है
इस घटना में स्थानीय लोगों द्वारा आंकी जा रही है कि 30 लाख से अधिक की फसल जलकर नष्ट हुआ है । घटना के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने सिगरेट,बीड़ी पी कार फेंक दिया है तो कुछ लोगों का कहना है कि उक्त खेत में लगी गेहूं की फसल के ऊपर से बिजली का तार क्रॉस करता है। बिजली तार से निकली चिंगारी उड़ने से आग लगी है । सूचना मिलने पर पटोरी अग्निशामक दत्ता की तीन दमकल गाड़ी घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया ।
इस आग लगी की घंटा में केपी यादव, रामकिशोर ठाकुर, नगीना पासवान, ईश्वर राय, परविंद राय, मनोज कुमार,उमा ठाकुर, सचिन राय, इत्यादि की खेतों में लगी फसल जलकर नष्ट हो गया है।