बेगूसराय :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान फुलवरिया थाना की पुलिस ने 100 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सुबह गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर अम्बे सिनेमा हॉल से आगे पक्की सड़क के पास से सिंटू कुमार उर्फ सिद्धार्थ कुमार, पिता उपेंद्र चौधरी ,ग्राम बारो रामपुर टोला ,वार्ड नंबर 9, थाना बरौनी ,गढ़हरा ओपी, जिला बेगूसराय को ऑफिसर चॉइस 180 मिली के 100 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है । जिसकी मात्रा 18 लीटर बताई जाती है। इसमे बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।