
बेगूसराय :- बेगूसराय पुलिस के लाख दबिश के बावजूद नशेड़ी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। नावकोठी पुलिस ने पहसारा से तीन नशेड़ी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशेड़ी बरौनी थाने के रूपनगर के बबलू कुमार, मटिहानी थाने के चकबल्ली दियारा के धीरज कुमार तथा नावकोठी थाने के रजाकपुर पंचायत के बेगमपुर के राजकुमार महतो है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या मंझौल बखरी पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
वाहन चेकिंग के क्रम में तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस के जवान खदेड़ कर तीनों को दबोच लिया। उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत सूचना दर्ज कर मद्यनिषेध न्यायालय भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी में एस आई प्रशांत कुमार, प्रशिक्षु एसआई सोनू कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।