
खगड़िया :- खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवादा पुल के समीप 171 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन को जब्त कर पांच तस्करों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान दरभंगा जिला के आधारपुर गांव निवासी राम प्रसाद राम, जमुई जिला के नरगंजो गांव निवासी रवि कुमार, बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के सोनालटी गांव निवासी पवन कुमार ठाकुर और रामपुर गांव निवासी गजेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वही बोलेरो सवार तस्कर भागलपुर की ओर से एनएच-107 के रास्ते दरभंगा जा रहे थे। पुलिस टीम ने बेला नवादा पुल के समीप उक्त वाहन समेत पांच कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पांचों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।