पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तीन घटनाओं में संलिप्त 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।
राजधानी में बीते 7 दिनों में लगातार अपराधियों ने लूट की घटना और हत्या से पुलिस की रातों की नींद कहीं ना कहीं उड़ा दी थी पटना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र किन्नर हत्या कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ही ज्वैलरी शॉप में लूट के दौरान मनीष नाम के युवक की हत्या और अनिशाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स में लूट के दौरान फायरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है माने का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि इसमें शामिल तीन अपराधी को पटना पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है वहीं के पास से लूटे गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ दो पिस्टल सात जिंदा कारतूस और कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है पटना एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि इस मामले में अभी मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी फरार चल रहे हैं उनकी भी गिरफ्तारी पुलिस जल्द करेगी।।