जनसुनवाई में समस्याओं का हुआ समाधान सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार हुए शामिल।
प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार शामिल हुए और इस दौरान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास श्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है। हमने निर्धारित लक्ष्य से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। एक करोड़ 27 लाख से अधिक परिवारों को इसमें शामिल किया गया है और जीविका के माध्यम से रोजगार का सृजन किया जा रहा है। सरकार ग्रामीण मार्ट का भी निर्माण करा रही है। प्रदेश भर में अब तक 61 ग्रामीण मार्ट बनाए जा चुके हैं जिसमें हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके माध्यम से जीविका दीदियों को सामग्री की आपूर्ति की जाती है ताकि इसका लाभ बिचौलियों को ना मिल सके। जीविका दीदियों को मार्ट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामग्री होलसेल रेट में गांव में ही उपलब्ध होता है। वहीं बड़ी संख्या में जीविका दीदी पशु सखी का भी काम कर रही हैं जो ग्रामीण इलाकों में पशुओं के बीमार होने पर उनकी छोटी-मोटी बीमारी का इलाज कर रही है। इसी प्रकार कुछ जीविका दीदियां बैंक सखी का भी काम कर रही हैं। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत महिलाओं को मछली पालन से भी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश भर में लगभग 32 तालाब हैंड ओवर किए जा चुके हैं। राज्य की उन्नति के लिए हर प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ लोग ले रहे हैं। वहीं उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया द्वारा शराबबंदी पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार स्वयं देख रहे हैं और उसमें जो भी समस्या आएगी उसका तत्काल हल निकाल लिया जाएगा। वहीं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सामने भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जब पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो उस समय बहुत बड़ी चुनौती थी जब उन चुनौतियों का सामना करके आज बिहार को इस स्थिति में ला दिया है तो इससे बड़ी चुनौती अब आने वाली नहीं है। आगे जो भी चुनौतियां सामने आएंगी उसका हंसते-हंसते निपटारा कर लिया जाएगा और विरोधियों को
उंगली उठाने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही है सरकार का विरोध करना लेकिन आज के समय में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रदेश की जनता सुखी है, अगर इस शासनकाल से कोई दुखी है तो वह आरजेडी के लोग हैं। विपक्ष के लोगों को तो गर्व होना चाहिए कि बिहार जो काम कर रहा है वैसा कोई अन्य राज्य नहीं कर सकता है। इस दौरान माननीय मंत्री ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में अमन-चैन और सुख शांति की कामना की। इस अवसर पर मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद मौजूद थे।