
अरवल :- अरवल में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोखड़ी के समीप की है। जहां भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें दो व्यक्ति की पहचान हुई है। घटना के 16 घंटे बाद भी 3 मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। मरने वालों में एक महिला तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घटना शुक्रवार की देर रात की हैं। जहां NH139 पर ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए। तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से दुर्घटना के बाद ऑटो के चिथड़े उड़ गए। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितना भीषण था टक्कर के आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। और ऑटो सवार सभी लोगों की बाहर निकाला। घटनास्थल पर ही सभी ऑटो सवार की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और शव की शिनाख्त में जुट गई।
वही, अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है।एक मृतक पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का रहने वाला शशि भूषण प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपने दोस्त के साथ घर से निकला था इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसका दोस्त कहां है और किसके साथ है क्योंकि अब तक 3 शवों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि एकलौता पुत्र था दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गई। पिता के माथे पर इकलौते पुत्र होने का दर्द दिख रहा था ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहे थे। वही दूसरे मृतक की पहचान सूरज कुमार पिता रामअवतार चौधरी पटना जिले के दानापुर स्थित नासरीगंज का रहने वाला है। अंकित और सूरज दोनों दोस्त हैं।
इस घटना को लेकर चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार हुई आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला चश्मदीदों ने बताया कि ऑटो सवार युवक सड़क पर घटनास्थल से 10 फीट की दूरी पर उछल गया था नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई वही चार लोग ऑटो में ही दबकर दम तोड़ दिया चारो के चिथड़े चिथड़े उड़ गए। कुछ समय के लिए सड़क पर चीख-पुकार मच गई इसके बाद पुलिस पहुंची और सभी शव को उठाकर ले गई और यातायात शुरू कराई हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहे। वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया।