बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक एकड़ गेहूं जल कर हुआ राख।
मुंगेर,
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मनिया बैहियार में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गया। आग इतना भयावह था कि कुछ ही देर में पूरा 1 एकड़ गेहूं जलकर नष्ट हो गया। जब तक खेत मालिक भोला शर्मा पिता किशोरी प्रसाद शर्मा खेत पर पहुंचे, तब तक सारा गेहूं फसल जलकर नष्ट हो चुका था तब अग्निशामक वाहन पहुंचा जिसे की आग को आगे बढ़ने से रोका गया लेकिन भोला शर्मा का सारा फसल जलकर नष्ट हो चुका था किसान भोला शर्मा ने बताया कि मेरे पास मात्र 1 एकड़ जमीन है जिसमें कि मैंने गेहूं का फसल काफी मेहनत एवं खर्च कर खेती किया था, मेरे पास जीविकोपार्जन का मात्र एक ही साधन है खेती जोकि आग के हवाले हो गया। अब मैं साल भर कैसे घर चलाऊंगा। सरकार मेरे छती पर ध्यान दें। राणाडीह के ग्रामीण काफी दुखी एवं मायूस दिखे। बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हर रोज कुछ ना कुछ छोटी मोटी घटना घटते रहता है और बिजली विभाग के पदाधिकारी कान में तेल लेकर के सोए रहते हैं वह इस संदर्भ में अंचल अधिकारी को आवेदन देकर के मुआवजे की मांग किया गया.
रोहित कुमार