Breaking Newsपटनाबिहारहेल्थ
अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला में व्यवस्था से संतुष्ट दिखें अस्पताल प्रबंधक : मनीष कुमार
तारापुर के गाजीपुर मैदान में मनीष कुमार के द्वारा स्वास्थ्य मेला की जा रही थी प्रत्येक 2o काउंटर लगाया गया था सभी काउनटर को बारीकी से देखने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कि हमने अपने अस्तर से जितना अच्छा से अच्छा हो सके स्वास्थ्य मेला का आयोजन करवाया जो कि एक तरफ गर्मी बहुत तेज है दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों का रमजान है हमें उम्मीद था कि लगभग 3000 से ऊपर रोगियों को देखने की सुविधा था मगर 12: बजे मात्र 300 इस मेले में स्वास्थ्य लाभ लिए जो बहुत ही कम है ऐसे में हम लोगों के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इस मेले में पर्याप्त मात्रा में दवा, चिकित्सक ,लैब टेक्नीशियन ,सभी एएनएम ,और पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे जबकि प्रचार वाहन से पिछले 5 दिनों से प्रचार-प्रसार भी करवाया गया है।
जितेंद्र पाठक