Breaking Newsपटनाबिहार

अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर, पूर्ण शराबबंदी एवं नशा विमुक्ति के लिए महाअभियान के तहत मोतिहारी पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है।

मोतिहारी :- अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस (26 जून) के अवसर पर पूर्ण शराबबंदी एवं नशा विमुक्ति के लिए महाअभियान के तहत मोतिहारी पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है।

इस अवसर पर New Auditorium (कचहरी चौक के पास) में एक संवाद कार्यक्रम *Coffee with SP* का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता श्री शीर्षत कपिल अशोक, भा•प्र•से•, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगें।

युवाओं की चिर प्रतीक्षित इस मांग पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसपी मोतिहारी स्वयं युवाओं से उनके कैरियर, अधिकार और कर्तव्यों पर संवाद करेगें। युवाओं से जुड़ी बातें, उनके प्रश्न- उत्तर और सुझाव इस संवाद का केंद्र रहेगीं।

इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से उनकी सफलताओं का रोचक ताना- बाना और संघर्षों की गाथा को जानने का मौका भी मिलेगा। साथ ही, ये सभी अधिकारी युवाओं को उनकी कैरियर में महती आकांक्षाओं को साकार करने का रास्ता भी प्रशस्त करेगें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, सफल होने के गुर, असफलता और निराशा से कैसे बचें, मोटिवेशन कैसे बनाए रखें, इंटरव्यू कैसे फेस करें, अच्छा सिविल सर्वेंट कैसे बनें, सेवा के उच्च मूल्यों को कैसे और ऊंचाइयों पर ले जाएं, एक अच्छा नागरिक और बेहतर इंसान कैसे बनें, क्या अधिकार और क्या कर्तव्य होने चाहिए इत्यादि विषयों पर सारगर्भित परिचर्चा की जायेगी। तथा पूर्ण शराबबंदी और नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर युवाओं से इस मुहिम को सफल बनाने का आह्वान भी किया जाएगा।

कैरियर की राह सुझाने वाले इस स्पंदित कार्यक्रम में लिमिटेड सीटें हैं तथा सभी प्रतिभागी युवाओं को वेब लिंक के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर व्यापक जनजागरुकता के लिए मोतिहारी पुलिस द्वारा सुबह में प्रभात फेरी, नशा विमुक्ति दौड़ और ड्राइंग/स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

प्रभात फेरी सुबह 5 बजे से नगर थाना परिसर से पुलिस केंद्र तक एवं नशा विमुक्ति दौड़ सुबह 6 बजे से नगर थाना परिसर से पुलिस केंद्र तक आयोजित की जाएगी। ड्राइंग/स्लोगन प्रतियोगिता पुलिस केन्द्र, मोतिहारी में सुबह 11 बजे से शुरू होगी जिसमें 14 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चें भाग ले सकते हैं।

मोतिहारी पुलिस अपनी सशक्त पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की निःस्वार्थ सेवा के साथ इस संवाद कार्यक्रम के द्वारा जनसरोकार एवं खासकर युवाओं से जुड़े मुद्दों पर मित्रवत संवाद द्वारा उनकी राह आसान करने के साथ एक अपराध मुक्त समाज की सफल संकल्पना से ऊर्जावान युवाओं को मजबूती से जोड़ना चाहती है। स्नातक स्तर के सभी योग्य छात्र & छात्राओं के इस प्रोग्राम में भाग लेने तथा वरीय अधिकारियों के संघर्षों & अनुभवों से सीख लेकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान करने की अपील की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *