Breaking Newsपटनामनोरंजन

एक सप्ताह पूर्व हुई थी शादी, बाजार में पति का हाथ छोड़ प्रेमी के स्कॉर्पियो पर बैठ गई पत्नी, पति रह गया देखते, हो गई फुर्र।









  • कोतवाली थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज
  • चूड़ी खरीदने के बहाने पति के साथ बाजार गई नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर।

मुंगेर, बिहार मे पकरौउआ विवाह तो आपने सुना होगा, अब हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी घटना जिसे सुनकर आप डंग राह जाएगे। मुंगेर में एक अजीबोगरीब घटना घटी है । शादी के महज एक सप्ताह बाद ही पति के सामने ही पति से हाथ छुड़ाकर प्रेमी का बांह पकड़ उसके साथ स्कॉर्पियो पर बैठ कर भाग गई।पति ताकता रह गया। जब उसे कुछ कुछ समझ में तब तक पत्नी नौ दो ग्यारह हो चुकी थी।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर संतोषी माता गली पोद्दार कॉलोनी के रहने वाले स्वर्गीय रामविलास की एकलौता पुत्र विवेक कुमार की शादी नौवागढ़ी के रहने वाले रामविलास के पुत्री मोनी के साथ एक सप्ताह पूर्व 14 जून को हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद ही मोनी पति के साथ बाजार गई और बाजार से ही किसी अन्य लड़के के साथ भाग गई । पति विवेक अपनी मां और बहन के साथ इसकी जानकारी देने देर रात कोतवाली पहुंचा। कोतवाली थाना परिसर में पति विवेक पोद्दार ने बताया कि हमारी शादी 14 जून को हुई थी। 16 जून को रिसेप्शन हुआ था ।18 जून को पत्नी मायके चली गई। 21 जून सोमवार को वह वापस मेरे घर आई और मंगलवार की रात बाजार चूड़ी खरीदने की बात कह कर हमें साथ लेकर निकली।उन्होंने बताया कि हम लोग चूड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही दीनदयाल चौक पर स्थित अंजलि चुड़ी घर हाउस जा रहे थे , तभी मेरी पत्नी मेरे से हाथ छुड़ाकर एक दूसरे युवक का हाथ पकड़ ली और सड़क पर खड़े स्कार्पियो पर बैठ कर चली गयी। मेरी पत्नी शादी के जेवरात पहनी हुई थी। और अपना जो भी डॉक्यूमेंट उनका था वह भी ले कर चली गई । इस संबंध में विवेक की मां कंचन देवी ने कहा कि हमारा एक ही लड़का है। बड़े धूमधाम से शादी किया था, लेकिन मेरी बहू गलत निकल गई। उसे अगर प्रेमी के साथ ही जाना था तो वह शादी नहीं करती। हमारे परिवार के साथ उसके परिवार वालों ने धोखा किया है। अब हमारे परिवार की बेइज्जती हो रही है। और मेरी नई नवेली बहू अपने प्रेमी के साथ चली गई है। वही इस संबंध में नगर कोतवाल डीके पांडे ने बताया कि कंचन देवी के आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का ज्ञात हो रहा है । पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

जितेंद्र पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *