क्राइमपटनाबिहार

एएसपी के निर्देश पर अपहरण के स्वांग का महज 8 घंटे में हुआ सफल उद्भेदन

एएसपी के निर्देश पर अपहरण के स्वांग का महज 8 घंटे में हुआ सफल उद्भेदन

पटना बाढ़ –एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपहरण के स्वांग का महज 8 घंटे में बाढ़ पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया।इसकी जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि 06 जनवरी को वादी राजकुमार पिता रामाश्रय यादव ग्राम गुलाब बाग थाना बाढ़ जिला पटना के द्वारा एक लिखित आवेदन बाढ़ थाना को दिया गया था। कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम जो खान साहब घाट के पास इनके भांजा नीतीश कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता रंजीत यादव ग्राम समनहुआ डीह थाना हरनौत जिला नालंदा जो गार्ड के रूप में तोशिबा वाटर सैलूशन कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था। जो अपने ड्यूटी से घर नहीं लौटने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण कर लेने की बात अंकित किया गया इस संबंध में बाढ़ थाना कांड संख्या-11/22 दिनांक 06.01.2022 धारा 365 भा०द०वि० दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना के द्वारा कांड के अपहृत नीतीश कुमार की बरामदगी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बाढ़ थाना,पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोकामा थाना की टीम गठित कर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त निर्देश के आलोक में महज 8 घंटे में ही कांड के अपहृत नीतीश कुमार को बाढ़ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया।बरामद अपहृत नीतीश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि मेरे पिताजी एक किसान है एवं उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने ननिहाल में ही रहते थे तथा उक्त कंपनी में काम करते थे अपहृत नीतीश कुमार ने दुकान खोलने हेतु अपने छोटे मामा प्रमोद कुमार से बोले कि मुझे पैसा चाहिए कि इनके छोटे मामा प्रमोद कुमार बोले कि तुम अपने बड़े मामा राजकुमार से अपहरण का नाटक कर उनके मोबाइल पर फोटो सहित पैसा ऐंठने हेतु मैसेज भेजो तब तुम्हें पैसा दुकान खोलने के लिए मिल जाएगा। तब अपहृत तथा छोटे मामा प्रमोद कुमार दोनों मिलकर दिनांक 05.01.2022 को रोज की तरह संध्या 7:00 बजे अपने मामा के घर ड्यूटी से वापस आए और अपने छोटे मामा प्रमोद कुमार को जगाया और घर से कुछ दूरी पर ले जाकर जमीन पर लेटकर दुकान से लाए प्लास्टिक के टेप से अपहृत को दोनों पैर बांध दिए हाथ की कलाई में एवं मुंह पर तथा आंख पर टेप साट दिया प्रमोद मामा अपहृत के मोबाइल से फोटो खींच लिया तथा 4:00 बजे सुबह मैसेज एवं फोटो बड़े मामा राजकुमार के मोबाइल पर 20 लाख रुपया फिरौती हेतू मैसेज भेजा तथा यह भी मैसेज किया कि अगर पुलिस को इसकी जानकारी दोगे तो जान से मार देंगे दिनांक 06.01.2022 को समय 6:00 बजे सुबह रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पटना चले गए पटना जाने के क्रम में जूली नाम की लड़की से बात किया यह मोबाइल नंबर छोटे मामा प्रमोद कुमार का दिया हुआ था राजेंद्र नगर जंक्शन पर घूम रहे थे तो इनके छोटे मामा प्रमोद कुमार ने फोन कर बताया कि मैं थाना में हूं ये घबरा कर वापस ट्रेन पकड़कर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर ही रहे थे कि बाढ़ थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया तथा अपहृत तथा छोटे मामा प्रमोद कुमार दोनों मिलकर अपहरण का नाटक अपने बड़े मामा राजकुमार से पैसा ठगी करने के लिए ऐसा काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *