बाढ़ के किसान यूरिया की किल्लत से हैं परेशान
बाढ़-अनुमंडल के किसान यूरिया की किल्लत से इन दिनों खासा परेशान हैं जरूरत के मुताबिक खाद का आवंटन नहीं होने के चलते इस तरह की शिकायतें हर तरफ मिलने शुरू हो गई है वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि खुले बाजार में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है जिसका खामियाजा गरीब एवं असहाय किसानों को भुगतना पड़ रहा है।वहीं कृषि पदाधिकारी बाढ़ चंद्रकांत सिंह ने साफ तौर पर कहा कि किसानों के लिए बिस्कोमान भवन में यूरिया की व्यवस्था की जा रही है यथाशीघ्र वितरण होगा।विदित हो कि किसान सुबह से शाम तक दुकान के सामने इंतजार करते रहते हैं फिर भी उन्हें एक से दो पैकेट यूरिया कुछ ना कुछ ज्यादा दाम पर ही मिलता है सरकार के द्वारा हर साल बिस्कोमान भवन में यूरिया मुहैया कराया जाता था लेकिन इस बार अभी तक सही तरीके से नहीं हो पाने के कारण किसान काफी परेशान हैं उनके फसल बर्बाद हो रहे हैं।