वरीय अधिकारी के निर्देशन पर पटना जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा नए वर्ष मे अपराध नियंत्रण हेतु निगरानी व चेकिंग के दौरान एक यात्री सामानों की चोरी करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा ,जिसका नाम सुपन कुमार पिता जय राम राय साकिन छितनामा थाना मनेर जिला पटना है। उपरोक्त पकड़े गए व्यक्ति ने एक यात्री का मोबाइल चार्जर पॉइंट से चोरी करके गेट नंबर 4 के पास प्रतिक्षालय से भाग रहा था, जिसे आरपीएफ के गस्ती दल द्वारा पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति को जीआरपी थाना को सुपुर्द कर दिया गया, जहां से उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया । आरपीएफ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है ,तथा पटना जंक्शन को अपराध मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।